भाजपा को आप से सीख लेने की जरूरत
धनबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड भाजपा में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत है. गुटों से ऊपर उठ कर काम करना होगा. तभी राज्य की 14 लोकसभा सीट में अधिक से अधिक सीटों पर जीत संभव है. गुरुवार को भाजपा नेता शेखर अग्रवाल के घर पत्रकारों से बातचीत में श्री […]
धनबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड भाजपा में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत है. गुटों से ऊपर उठ कर काम करना होगा. तभी राज्य की 14 लोकसभा सीट में अधिक से अधिक सीटों पर जीत संभव है.
गुरुवार को भाजपा नेता शेखर अग्रवाल के घर पत्रकारों से बातचीत में श्री राय ने कहा कि जिस तरह पार्टी नेताओं ने यहां नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गुटों से ऊपर उठ कर काम किया. उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व को काम करना होगा. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा को जमशेदपुर से चुनाव लड़ना चाहिए. क्योंकि अभी पार्टी का लक्ष्य दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना है. एक-एक सीट महत्वपूर्ण है. क्या आप धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं के जवाब में कहा कि यहां पीएन सिंह सीटिंग एमपी हैं. उन्हें ही दुबारा चुनाव लड़ना चाहिए. वैसे भी उनकी (सरयू राय की) लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है.
आप के माध्यम से जनता की भावनाओं का इजहार : श्री राय ने कहा कि दिल्ली में आप की सफलता से भाजपा को सीख लेनी चाहिए. क्योंकि दिल्ली में आप के माध्यम से वहां की जनता की भावना का इजहार किया है. भाजपा को आप की तरह पहल करनी चाहिए. उन्होंने रिटायर्ड नौकरशाह या नौकरी से इस्तीफा दे कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अधिकारियों को भाजपा टिकट दिये जाने का विरोध किया. कहा कि अच्छे समय में ही नौकरशाह किसी पार्टी का टिकट लेते हैं. इससे कार्यकर्ता हताश होते हैं. उन्होंने 30 जनवरी को कुशासन के खिलाफ गांधी घाट जमशेदपुर में अनशन पर बैठने की घोषणा की. इस दौरान भाजपा नेता शेखर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अरुण राय, राजकुमार ननकी भी मौजूद थे.
मातमपुर्सी को जामाडोबा गये : भाजपा नेता सरयू राय आज पार्टी नेता कृष्णा अग्रवाल के जामाडोबा स्थित घर जा कर शोक जताया. सनद हो कि श्री अग्रवाल के पिता का निधन पिछले दिनों हो गया था.