धनबाद. नये सत्र 2016 में उद्यमी भी आइएसएम से एमबीए कर सकते हैं. पहले इस कोर्स के लिए केवल नौकरीशुदा लोगों को ही नामांकन मिलती थी, लेकिन अब शर्त के आधार पर उद्यमी भी कोर्स के लिए नामांकन पा सकेंगे. मैनेजमेंट स्टडी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाठक ने बताया कि नये सत्र के नामांकन में उद्यमियों पर विशेष फोकस किया गया है.
व्यवसाय के क्षेत्र में मैनेजमेंट की अहम भूमिका है. ऐसे में विभाग से लगातार यह मांग हो रही थी कि उद्यमियों को भी आइएसएम एमबीए करने अवसर मिलना चाहिए.
क्या है शर्त : उन्हीं उद्यमियों को एमबीए का अवसर दिया जायेगा, जिनका टर्न ओवर एक करोड़ या उससे अधिक है.
क्या है एमबीए नामांकन की महत्वपूर्ण तिथि : 28 मार्च से संस्थान की वेबसाइट पर एमबीए में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध है. 27 मई 2016 तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है.
लिखित परीक्षा : 12 जून को 2016
रिजल्ट : 20 जून 2016
चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन : 4 जुलाई 2016 तक
नये नामांकित अभ्यर्थियों की क्लास : 23 जुलाई 2016 से
क्या है खर्च : आवेदन फीस 2000 रुपये तथा फुल प्रोग्राम फी तीन किश्तों में 2,86,949 रुपये. विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.