900 की क्षमता, 1400 ने दी परीक्षा
धनबाद: स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में धनबाद के तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीट से अधिक परीक्षार्थी के जुटने से सीट प्लान की ऐसी-तैसी हो गयी. शहर के पीके राय कॉलेज में आज कुल 1400 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी, जबकि यहां सीटिंग क्षमता लगभग 900 ही है. यहां एक बेंच पर अलग-अलग विषयों के तीन-तीन […]
धनबाद: स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में धनबाद के तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीट से अधिक परीक्षार्थी के जुटने से सीट प्लान की ऐसी-तैसी हो गयी. शहर के पीके राय कॉलेज में आज कुल 1400 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी, जबकि यहां सीटिंग क्षमता लगभग 900 ही है. यहां एक बेंच पर अलग-अलग विषयों के तीन-तीन परीक्षार्थी को बैठा कर परीक्षा ली गयी. कमोबेश यही स्थिति बीएसएस महिला कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों की भी रही.
हमेशा शिकायत करते रहे हैं केंद्र : परीक्षा केंद्रों द्वारा हमेशा विभावि के परीक्षा विभाग को शिकायत की जाती रही है कि वह रूटीन सेट करते समय इस बात का ध्यान रखे की ज्यादा परीक्षार्थी संख्या वाले विषयों की परीक्षा एक दिन एक ही पाली में न दे, परीक्षा लेने में परेशानी होती है. फिर भी शुक्रवार को कॉमर्स व इतिहास दोनों विषयों की परीक्षा एक ही पाली में दे दी गयी थी.
आगे ध्यान रखा जायेगा : इस बारे में विभावि परीक्षा नियंत्रक अजय शर्मा से पीके राय कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके सिन्हा ने जब शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आगे स्ट्रेंथ वाले दो विषय की परीक्षा एक दिन एक ही पाली में न हो इसका ध्यान रखा जायेगा.