कटिहार से बैरंग लौटी धनबाद पुलिस
धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम बाइकर्स गैंग की खोज में बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज से बैरंग लौट आयी है. पुलिस टीम बैंक मोड़, राजगंज, पुटकी व सरायढेला में हुई लूट में शामिल अपराधियों की खोज में जुराबगंज गयी थी. पुलिस कुछ अपराधियों का फोटो लेकर गयी थी. पुलिस […]
धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम बाइकर्स गैंग की खोज में बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज से बैरंग लौट आयी है. पुलिस टीम बैंक मोड़, राजगंज, पुटकी व सरायढेला में हुई लूट में शामिल अपराधियों की खोज में जुराबगंज गयी थी. पुलिस कुछ अपराधियों का फोटो लेकर गयी थी. पुलिस को गांव वालों से कोई मदद नहीं मिली. बताया जाता है कि वहां के बड़ी संख्या में युवक चोरी व लूट की बाइक से झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में पैसा छीनने वह लूटने में सक्रिय हैं. बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह व भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता के साथ पुलिस टीम कटिहार गयी थी.