बंद अावास से दो लाख की चोरीq

धनसार : मनईटांड़ भवतारिणी पथ स्थित विनोद मिश्रा के बंद आवास से लगभग दो लाख रुपये के जेवर समेत नकदी की चोरी हो गयी है. भुक्तभोगी ने धनसार थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि मनईटांड़ भवतारिणी पथ निवासी विनोद कुमार मिश्रा 15 अप्रैल को सपरिवार शादी समारोह में अपने पैतृक गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 6:06 AM

धनसार : मनईटांड़ भवतारिणी पथ स्थित विनोद मिश्रा के बंद आवास से लगभग दो लाख रुपये के जेवर समेत नकदी की चोरी हो गयी है. भुक्तभोगी ने धनसार थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि मनईटांड़ भवतारिणी पथ निवासी विनोद कुमार मिश्रा 15 अप्रैल को सपरिवार शादी समारोह में अपने पैतृक गांव गये हुए थे. शनिवार की रात जब वह लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे के ताला टूटा मिला. अंदर जाने पर सामान बिखरा मिला. वहीं अालमीरा में रखे सोने का मांगटीका, कान का झुमका, अंगुठी, नथिया, चेन, चांदी की पायल, सिक्का, लैपटाॅप व 10 हजार रुपये नगद राशि गायब मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.