मुखिया की जगह पति बैठे सरकार का आदेश ठेंगे पर

धनबाद : सरकारी बैठकों में मुखिया की जगह उनके पति नहीं बैठ सकते. सरकार का यह सख्त आदेश है. लेकिन कोई इसकी परवाह नहीं करता. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में तीन पंचायतों की मुखिया की जगह उनके पति बैठक में शामिल हुए. अध्यक्षता बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव कर रहे थे. मुखिया पतियों ने बकायदा हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 6:20 AM

धनबाद : सरकारी बैठकों में मुखिया की जगह उनके पति नहीं बैठ सकते. सरकार का यह सख्त आदेश है. लेकिन कोई इसकी परवाह नहीं करता. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में तीन पंचायतों की मुखिया की जगह उनके पति बैठक में शामिल हुए. अध्यक्षता बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव कर रहे थे. मुखिया पतियों ने बकायदा हस्ताक्षर भी किया. प्रखंड कार्यालय में सप्ताहिक बैठक चल रही थी. इसमें काम मांगो, काम खोलो पर चर्चा हो रही थी.

सभी पंचायतों में डोभा निर्माण को लेकर मुखिया से राय ली जा रही थी. इसमें गोपीनाथडीह पंचायत के मुखिया पति विजय पासवान, बड़डूभी पंचायत की मुखिया के पति पप्पू सिंह व एक अन्य मुखिया के पति शामिल हुए.

डीसी ने हाल में कहा था : हाल ही में टाऊन हॉल में एक कार्यक्रम में डीसी कृपानंद झा ने सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को कहा था कि कोई मुखिया पति या ऐसे लोग केंद्र का निरीक्षण करें तो इसका विरोध करें. इसके खिलाफ थाना में जाकर सीधे केस करें.
क्या कहते हैं बीडीओ : बीडीओ का कहना है कि मीटिंग में मुखिया पति को नहीं आना है. कार्यशाला में कुछ लोग आ गये. हालांकि मैने देखा नहीं. मुखिया को ही बैठक में आना है.

Next Article

Exit mobile version