मगर बिजली संकट ने उड़ायी नींद ,रात भर तड़पते रहे लोग

धनबाद : बारिश के साथ ही शहर भर की बिजली गुल हो गयी, जो देर रात तक नहीं लौटी थी. सिवाय हीरापुर और धैया क्षेत्र के. शहर के हीरापुर क्षेत्र और बरमसिया फीडर में 14 घंटे बिजली गुल रही. जबकि मनईटांड, बैक मोड़ सहित एक बड़े क्षेत्र में शाम को बारिश के कारण डीवीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:11 AM

धनबाद : बारिश के साथ ही शहर भर की बिजली गुल हो गयी, जो देर रात तक नहीं लौटी थी. सिवाय हीरापुर और धैया क्षेत्र के. शहर के हीरापुर क्षेत्र और बरमसिया फीडर में 14 घंटे बिजली गुल रही. जबकि मनईटांड, बैक मोड़ सहित एक बड़े क्षेत्र में शाम को बारिश के कारण डीवीसी ने जो शट डाउन लिया वह देर रात तक समान्य नहीं हो पाया था.

बरमसिया फीडर में खराबी : डीजीएमएस के पास मंगलवार की शाम को एक पेड़ के एचटी तार पर गिर जाने के कारण वहां कल से बिजली आपूर्ति अनियमित है. ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि उस क्षेत्र की लाइन को बरमसिया फीडर से हटाकर धैया फीडर से रात को ही जोड़ दिया गया था. आज सुबह आठ बजे से ही काम शुरू किया गया.
पेड़ काटकर हटाया गया. शाम को लाइन दी जाने वाली थी तभी डीवीसी ने बारिश को देखते हुए एहतियात के तौर पर तीन घंटे के लिए शेडिंग कर दी. रात नाै बजे के बाद आपूर्ति शुरू की गयी तो फिर बरमसिया फीडर में खराबी आ जाने से उसे बंद कर दिया गया. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि उनके यहां से दिन भर आपूर्ति व्यवस्था सामान्य थी . शाम को साढ़े छह बजे बारिश और बादल गरजते देख लाइन काटी गयी थी. रात नौ बजे के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती गयी.
मोबाइल नॉट रिचेबल : इधर ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम पासवान के मोबाइल पर दिन भर उपभोक्ता फोन करते रहे. उनका मोबाइल या तो नॉट रिचेबल या व्यस्त बताता रहा. बीसीसीएल के पूर्व अधिकारी रामानुज प्रसाद ने कहा कि जेइ से लेकर कॉल सेंटर तक के मोबाइल पर जानकारी लेने के लिए फोन करने पर यूजर इज बिजी बताता रहा. उन्होंने कहा कि इस पर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए .

Next Article

Exit mobile version