निगम ने ठोंका ए टू जेड पर आठ करोड़ का दावा

धनबाद: नगर निगम ने ए टू जेड पर आठ करोड़ रुपये का दावा ठोंका है. 18 जनवरी तक पक्ष रखने का समय दिया है. ए टू जेड को दिये नोटिस में कहा गया है कि एग्रीमेंट के अनुसार एजेंसी ने काम नहीं किया. डोर टू डोर कलेक्शन करना था. लेकिन एजेंसी ने न तो सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 10:36 AM

धनबाद: नगर निगम ने ए टू जेड पर आठ करोड़ रुपये का दावा ठोंका है. 18 जनवरी तक पक्ष रखने का समय दिया है. ए टू जेड को दिये नोटिस में कहा गया है कि एग्रीमेंट के अनुसार एजेंसी ने काम नहीं किया. डोर टू डोर कलेक्शन करना था. लेकिन एजेंसी ने न तो सही से सड़क की सफाई की और ना ही ड्रेन की. डोर टू डोर कलेक्शन में भी फेल रहा. 55 वार्ड में काम करना था लेकिन मात्र 26 वार्ड में ही काम किया. यही नहीं ए टू जेड को उपभोक्ताओं से यूजर चार्ज लेना था. लेकिन ए टू जेड ने यह काम भी नहीं किया. निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

जब्त हो चुका है ढाई करोड़ : ए टू जेड की सिक्युरिटी मनी ढाई करोड़ रुपया पहले से जब्त है. बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में बैंक में जमा बैंक गारंटी जब्त कर ली गयी है. काम में लापरवाही पर पेनल्टी के रूप में आठ करोड़ रुपया ए टू जेड से मांगा गया है. 18 जनवरी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

अब तक तीन करोड़ का बिल ले चुका है ए टू जेड : ए टू जेड अब तक टिपिंग फी के रुप में तीन करोड़ का बिल ले चुका है. टिपिंग फी के रुप में कुछ राशि निगम के पास फंसी है.

ए टू जेड सिर्फ बिल बनाने में लगा रहा
नगर आयुक्त बाल मुकुंद झा ने कहा कि ए टू जेड को शो कॉज किया गया है. यूजर चार्ज नहीं लेने के कारण निगम को काफी नुकसान हुआ है. ए टू जेड सिर्फ बिल बनाने में लगा रहा. ए टू जेड के नाम से साठ गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन है. सभी गाड़ियों को धनबाद नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. सभी गाड़ियों को रनिंग कंडीशन के साथ अप टू डेट टैक्स की रशीद भी मांगी गयी है. 18 तक जवाब मांगा गया है. उसके बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

सुविधा दे तब पेनल्टी की बात करे निगम
ए टू जेड के सी एंड डी धर्मेद्र तिवारी ने कहा कि निगम ने सुविधा नहीं दी. फिर पेनल्टी क्यों मांग रहा है. एग्रीमेंट के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में डंपिंग स्टेशन, एक सब स्टेशन तथा फ्री लैंड डंपिंग ग्राउंड देने का एग्रीमेंट था. इसके अलावा गाड़ी रखने के लिए पार्किग की व्यवस्था भी निगम को करनी थी. लेकिन निगम ने किसी तरह की सुविधा नहीं मुहैया करायी. निगम पर ए टू जेड का 3.09 करोड़ बकाया है.

Next Article

Exit mobile version