यूनियन क्लब काे लीज पर मिलेगा स्क्वैश कोर्ट
धनबाद : जिला परिषद का स्क्वैश कोर्ट व इसकी खाली जमीन जल्द ही यूनियन क्लब के नाम होगी. जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन गोराई ने इसे यूनियन क्लब को तीस साल के लीज पर देने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. गुरुवार को क्लब के पूर्व सचिव अमितेश सहाय व सचिव अतुल डोकानिया ने प्रेस कांफ्रेंस […]
धनबाद : जिला परिषद का स्क्वैश कोर्ट व इसकी खाली जमीन जल्द ही यूनियन क्लब के नाम होगी. जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन गोराई ने इसे यूनियन क्लब को तीस साल के लीज पर देने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. गुरुवार को क्लब के पूर्व सचिव अमितेश सहाय व सचिव अतुल डोकानिया ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. बताया कि नयी बोर्ड के आने के बाद अध्यक्ष ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी. यूनियन क्लब को हैंडओवर होने के बाद इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में रविप्रीत सिंह सलूजा, राजेश गुटगुटिया, संतोष सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, चरणप्रीत सिंह मोनी, मनीष अग्रवाल व अवनीश विक्रम सिंह उपस्थित थे.
2011 से बंद है स्क्वैश कोर्ट: वर्ष 2011 में राष्ट्रीय खेल के दौरान 50 लाख खर्च कर स्क्वैश कोर्ट का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से यह बंद पड़ा है. गांवों के प्रतिभावान युवक-युवतियों को स्क्वैश खेल से जुड़कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किया जायेगा़ स्क्वैश कोर्ट में क्लब के मेंबर के अलावा बाहर के खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी जायेगी.
जिला परिषद् बोर्ड में रखा जायेगा प्रस्ताव
स्क्वैश कोर्ट का मामला जिला परिषद् बोर्ड में रखा जायेगा. बोर्ड से पारित होने के बाद इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा.
जिप अध्यक्ष का सराहनीय प्रयास
क्लब के सचिव अतुल डोकानिया ने कहा कि क्लब के पूर्व सचिव अमितेश सहाय के प्रयास से जिला परिषद् अध्यक्ष श्री गोराई ने अपने पत्र संख्या 499 दिनांक 264-2016 के माध्यम से सैद्धांतिक सहमति जतायी है. अगले बोर्ड की बैठक में गांवों के प्रतिभावान युवक-युवतियों को स्क्वैश खेल से जुड़कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर प्रोत्साहित करने एवं धनबाद को खेल के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ने के उद्देश्य से प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया है. यह सराहनीय कदम है.