दीवार तोड़ बुझायी गयी मालखाना में लगी आग
धनबाद : धनबाद जीआरपी थाना से सटे मालखाना की आग बुझाने के लिए गुरुवार को फायर ब्रिगेड की टीम को आना पड़ा. चार दिन से माल खाना में रखे कोयला व अन्य सामान में आ लगी हुई थी. इस दौरान तीन बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आयी और आग बुझाने का प्रयास किया […]
धनबाद : धनबाद जीआरपी थाना से सटे मालखाना की आग बुझाने के लिए गुरुवार को फायर ब्रिगेड की टीम को आना पड़ा. चार दिन से माल खाना में रखे कोयला व अन्य सामान में आ लगी हुई थी. इस दौरान तीन बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आयी और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दीवार से घिरे रहने के कारण आग नहीं बूझ रही थी. गुरुवार को जीआरपी ने जेसीबी मंगवाकर दीवार को तुड़वा दिया.
इसके बाद टीम ने लगभग साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जेसीबी से हटाया गया कोयला : मालखाना में चारों तरफ कोयला व अन्य जब्त सामान रखा था. गुरुवार को जीआरपी थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह ने जेसीबी मशीन मंगवायी और दीवार को तोड़ दिया गया. दीवार टूटने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में जुट गयी. इस दौरान जेसीबी से कोयला व अन्य सामान हटाये गये. आग से यहां रखा कई टन कोयला, कई जब्त गाड़ियां व अन्य सामान पूरी तरह से जल गये.