स्टेशन का छज्जा गिरा बाल-बाल बचे यात्री
धनबाद : धनबाद स्टेशन के बुकिंग काउंटर के बाहर गुरुवार की सुबह छज्जा गिरने से कई यात्री बाल-बाल बच गये. अचानक तेज आवाज सुन कर यात्री सहम से गये. उन्हें लगा की बुकिंग काउंटर की दीवार गिरने वाली हो. थोड़ी देर बाद देखा कि जहां वे खड़े हैं, उससे महज चार फर्लांग की दूरी पर […]
धनबाद : धनबाद स्टेशन के बुकिंग काउंटर के बाहर गुरुवार की सुबह छज्जा गिरने से कई यात्री बाल-बाल बच गये. अचानक तेज आवाज सुन कर यात्री सहम से गये. उन्हें लगा की बुकिंग काउंटर की दीवार गिरने वाली हो. थोड़ी देर बाद देखा कि जहां वे खड़े हैं, उससे महज चार फर्लांग की दूरी पर छत का छज्जा का एक बड़ा सा हिस्सा टूट कर नीचे पड़ा हुआ है. मलबा के छींटे से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे आैर छज्जा का मलबा हटा दिया.