बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए मिश्रा की उम्मीदवारी खारिज

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिए बी के मिश्रा के नाम पर विचार करने से आज इनकार कर दिया.बीसीसीएल, कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी है.कोयला मंत्रालय ने मिश्रा को बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:15 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिए बी के मिश्रा के नाम पर विचार करने से आज इनकार कर दिया.बीसीसीएल, कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी है.कोयला मंत्रालय ने मिश्रा को बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। समिति ने कोयला मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह लोक उपक्रम चयन बोर्ड से उसके आरक्षित पैनल से नाम मांगे. इस संबंध में कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है.

मिश्रा कोल इंडिया लिमिटेड की ही एक अन्य अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्डस में निदेशक (तकनीकी) हैं. इस समय कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) एन. कुमार के पास बीसीसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार है. धनबाद स्थित बीसीसीएल सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो कि कोयला खनन और अन्य सहायक गतिविधियों में शामिल है

Next Article

Exit mobile version