सिंफर एवं चंदन स्टील मुंबई के बीच एमओयू

धनबाद. केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) तथा इंडिक जियो रिर्सोसेस लिमिटेड (आइजीआरएल) की कंपनी चंदन स्टील के साथ एमओयू किया. शुक्रवार को सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह एवं डॉ जेके महनोत की मौजूदगी में सिंफर की ओर से डॉ विजय कुमार तथा चंदन स्टील के सीइओ डॉ जीएन सिंह ने एमओयू पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 9:27 AM
धनबाद. केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) तथा इंडिक जियो रिर्सोसेस लिमिटेड (आइजीआरएल) की कंपनी चंदन स्टील के साथ एमओयू किया. शुक्रवार को सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह एवं डॉ जेके महनोत की मौजूदगी में सिंफर की ओर से डॉ विजय कुमार तथा चंदन स्टील के सीइओ डॉ जीएन सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया.

इस करार के तहत सिंफर के वैज्ञानिक चंदन स्टील को राजस्थान के बाड़मेर में पोटाश तथा दुर्लभ मृदा (मिट्टी) के खनन में सहयोग करेगा. अभी भारत में पोटाश आयात करना पड़ता है. सिंफर निदेशक ने बताया कि चंदन स्टील को खनन पर मिलने वाली रॉयल्टी का ढाई प्रतिशत हिस्सा सिंफर को देना होगा. इससे सिंफर की आंतरिक आय बढ़ेगी. साथ ही पोटाश के आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version