धनबाद : बस ऑनर एसोसिएशन ने बरटांड़ बस स्टैंड का पार्किंग शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये किये जाने का विरोध किया है. शनिवार को इस सिलसिले में डीटीओ को ज्ञापन सौंपा गया. निजी बस मालिकों का कहना है कि बिना किसी सूचना या किसी बैठक के अचानक से शुल्क बढ़ा दिया गया. एक तो स्टैंड में सवारी नहीं मिलती दूसरे वहां किसी तरह की सुविधाएं नहीं है. न तो शौचालय है न ही लाइट की व्यवस्था. यहां तक कि पीने के लिए पानी भी नही है.
शाम के बाद तो यात्री डर से बस स्टैंड में घुसना नही चाहते हैं. इतना ही नहीं महुदा व पुटकी के बीच की दूरी महज पांच किमी है लेकिन दोनों जगहों पर हर चार घंटे में 30 रुपये देने पड़ते हैं. जब कि वहां कोई बस स्टैंड भी नहीं है. चार दिनों के अंदर अगर पार्किंग शुल्क पूर्व की तरह 15 रुपए नहीं किये गये तो बस ऑनर आंदोलन को बाध्य होंगे और न्यायालय का सहारा लेंगे.
एसो. के अनुसार डीटीओ ने अाश्वासन दिया कि कमिश्नर से शुल्क 50 रुपये करने की बात चल रही है. इससे कम नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में धनबाद के सांसद विधायक व उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर मुन्ना सिंह, रामबालक सिंह, नसीम खान, अजय सिंह, बबलू, नौशाद आलम, विमल यादव, शाहिद परवेज, संजय यादव, सुनील सिंह, मुकेश सिंह आदि थे.