पीएमसीएच : सोलर लाइट का काम अधीक्षक ने रोका

धनबाद : पीएमसीएच में सोलर लाइट के काम पर अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने रोक लगा दी है. अधीक्षक ने संवेदक से जानकारी ली कि किसके आदेश पर यह काम हो रहा है. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. अधीक्षक ने मुख्यालय को पत्र लिखकर उच्च अधिका़रियों से दिशा निर्देश मांगा है. अधीक्षक ने पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:01 AM

धनबाद : पीएमसीएच में सोलर लाइट के काम पर अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने रोक लगा दी है. अधीक्षक ने संवेदक से जानकारी ली कि किसके आदेश पर यह काम हो रहा है. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. अधीक्षक ने मुख्यालय को पत्र लिखकर उच्च अधिका़रियों से दिशा निर्देश मांगा है. अधीक्षक ने पीएमसीएच में सुरक्षा दे रहे निजी कंपनियों, पैथोलॉजी जांच में लगी एसआरएल के बारे में भी जानकारी मांगी है. क्योंकि संबंधित एजेंसियां कोई कागजात नहीं पेश कर पा रहीं हैं.

सफाई एजेंसी को दिया अल्टीमेटम :अधीक्षक ने पीएमसीएच के सफाई एजेंसी जगजीवन सहयोग समिति को भी अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि मनमाने तरीके से एजेंसी अस्पताल में काम कर रही है. कई जरूरी कागजात एजेंसी के पास नहीं है. सरकार ने करार रद्द करने का आदेश दिया था. लेकिन अब तक क्यों व कैसे एजेंसी काम कर रही है. इसकी जानकारी नहीं है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को आयी एमसीआइ की टीम ने गंदगी देख फटकार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version