पुलिस कांस्टेबल ने की दूसरी शादी, हंगामा

धनबाद : पुलिस कांस्टेबल ने 2008 में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया. परिजनों के विरोध पर मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. इसके बाद दोनों प्रेमपूर्वक साथ रहने लगे. दंपती को एक पुत्र भी हुआ और अब पति ने दूसरी शादी रचा ली है. इसे लेकर शनिवार को खूब ड्रामा हुआ. पहली पत्नी दोपहर कांस्टेबल के भुईंफोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:06 AM

धनबाद : पुलिस कांस्टेबल ने 2008 में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया. परिजनों के विरोध पर मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. इसके बाद दोनों प्रेमपूर्वक साथ रहने लगे. दंपती को एक पुत्र भी हुआ और अब पति ने दूसरी शादी रचा ली है. इसे लेकर शनिवार को खूब ड्रामा हुआ. पहली पत्नी दोपहर कांस्टेबल के भुईंफोड़ स्थित आवास पर पहुंच गयी.

वहां कांस्टेबल की मां और भाई के साथ विवाद हुआ. दोनों ओर से जमकर गाली-गलौज हंगामा, पत्थरबाजी और मारपीट भी हुई . मौके पर भीड़ जुट गयी. कांस्टेबल ने पहली को पत्नी मानने से इनकार कर दिया. गोविंदपुर पुलिस को भी फोन पर सूचना दी गयी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया. बाद में कांस्टेबल ने महिला को सरायढेला स्थित घर पहुंचा दिया. कांस्टेबल की मां ने गोविंदपुर थाना में दो दिन पहले ही उक्त महिला के खिलाफ शिकायत की है.

उसपर दो-तीन लोगों के साथ घर पहुंच कर गाली-गलौज व पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है. कांस्टेबल धनबाद जिला बल में अनुकंपा पर बहाल हुआ है. शादी के बाद से कांस्टेबल पत्नी के साथ सरायढेला स्थित एक मकान में रह रहा था, विवाद होने पर वह लगभग एक माह पहले भुईंफोड़ स्थित आवास में शिफ्ट हो गया. हालांकि, शादी व बच्चे की जानकारी कांस्टेबल के सर्विस रिकाॅर्ड में नहीं है. दंपती का एक ज्वाइंट बैंक खाता है.

बताया जाता है कि दोनों के बीच विवाद की शिकायत महिला आयोग तक पहुंची थी. महिला आयोग में माफीनामा के बाद मामला सलटा था. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अप्रैल माह में बिहार स्थित अपने पैतृक गांव में दूसरी शादी कर ली है. इसमें उसके भाई व मां ने भी साथ दिया. वह पहले शादी की बात छुपा रहा था. मामले का खुलासा उसने भरोसा दिलाया कि वह दूसरी पत्नी को छोड़ देगा. महिला का आरोप है कि उसके पति के परिवार वाले अपने बेटे को घर से बेदखल करने की बात कहते रहे हैं. युवती ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version