चालक की मौत पर सड़क जाम

हादसा. कतरास-धनबाद हीरक मार्ग पर शक्ति चौक के पास वैन से टकरायी बाइक शक्ति चौक पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही. सरकारी मुआवजा मिलने पर जाम हटा. तेतुलमारी :कतरास-धनबाद हीरक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:08 AM

हादसा. कतरास-धनबाद हीरक मार्ग पर शक्ति चौक के पास वैन से टकरायी बाइक

शक्ति चौक पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही. सरकारी मुआवजा मिलने पर जाम हटा.
तेतुलमारी :कतरास-धनबाद हीरक मार्ग के शक्ति चौक गोलाई के समीप सोमवार की सुबह 7.30 बजे मारुति वैन संख्या जेएच10वाइ-6059 व बाइक संख्या बीआर17-1036 में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक चालक कृष्णा दास(36) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कतरास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाइक पर सवार राजदेव कुमार को खरोंच तक नहीं आयी.
जाम कर जताया विरोध
युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शक्ति चौक पर शव को सड़क पर रखकर कतरास-धनबाद सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही तेतुलमारी थानेदार एस साहू, इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी बंधनु उरांव, रामकनाली प्रभारी प्रदीप मिंज, राजगंज के सअनि कमल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. तीन घंटे सड़क जाम के बाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के पहुंचने पर वार्ता हुई.
वार्ता में बाघमारा प्रखंड के सीआइ पंकज कुमार सिन्हा ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया परिजनों को सौंपा. इसके बाद जाम हटा. तेतुलमारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक निचितपुर खरिया बरोरा निवासी था. वह फ्लेक्स बनाने का काम करता था. वार्ता में मुखिया महादेव महतो व पवन महतो, पंसस वीरेंद्र सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version