फोन पर तंग करने वाले को धुना
धनसार : एक महिला को फोन पर परेशान करने वाले युवक को महिला के परिजनों ने सोमवार को धोखरा मल्लिकडीह भूदा चौक के समीप जमकर धुना और बरमसिया चेक पोस्ट की पुलिस के हवाले कर दिया. लिखित शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस ने युवक को निजी मुचलके पर छोड़ दिया. पकड़े गए युवक ने […]
धनसार : एक महिला को फोन पर परेशान करने वाले युवक को महिला के परिजनों ने सोमवार को धोखरा मल्लिकडीह भूदा चौक के समीप जमकर धुना और बरमसिया चेक पोस्ट की पुलिस के हवाले कर दिया. लिखित शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस ने युवक को निजी मुचलके पर छोड़ दिया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम तपन मंडल बताया.
जानकारी के अनुसार रांग नंबर लग जाने से महिला का फोन नंबर उसे मिल गया. तब से वह महिला को फोन कर परेशान करता था. महिला ने परिजनों को मामला बताया. महिला से कहा गया कि वह युवक को मिलने के लिए बुलाये. तपन महिला को अकेली देख जैसे ही उसके पास पहुंचा महिला के परिजनों ने उसे घेर लिया और धुनाई कर दी.