9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के यात्रियों को मिली समर स्पेशल ट्रेन

धनबाद : गरमी की छुट्टी मनाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. धनबाद के रास्ते दिल्ली के लिए सुविधा समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए समय की घोषणा कर दी गयी है. गरमी की छुट्टियों में भीड़ के मद्देनजर धनबाद-गया-मुगलसराय के रास्ते हावड़ा और आनंद विहार के बीच सुविधा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन […]

धनबाद : गरमी की छुट्टी मनाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. धनबाद के रास्ते दिल्ली के लिए सुविधा समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए समय की घोषणा कर दी गयी है. गरमी की छुट्टियों में भीड़ के मद्देनजर धनबाद-गया-मुगलसराय के रास्ते हावड़ा और आनंद विहार के बीच सुविधा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जा रहा है. ट्रेन का परिचालन 14 मई से लेकर 19 जून तक किया जायेगा.

धनबाद के यात्रियों को मिलेगा फायदा: गाड़ी संख्या 02265 हावड़ा-आनंद विहार सुविधा समर स्पेशल ट्रेन 14 मई से 18 जून तक हर शनिवार अर्थात 14, 21, 28 मई, 04, 11 एवं 18 जून को हावड़ा से 15़ 20 बजे खुल कर अगले दिन 13़ 45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02266 आनंद विहार-हावड़ा सुविधा समर स्पेशल ट्रेन 15 मई से 19 जून तक हर रविवार अर्थात 15, 22, 29 मई, 05, 12 एवं 19 जून को आनंद विहार से 18़ 45 बजे खुल कर अगले दिन 16़40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 3 एसी कोच, स्लीपर क्लास के 14 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 19 कोच होंगे. अप एवं डाउन लाइन में यह ट्रेन हावड़ा एवं आनंद विहार के बीच प्रधानखंता, धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद एवं कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी.
आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर में लगेंगे मेमू रैक: धनबाद से गुजरने वाली आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर के यात्री अब लेट लतीफी का शिकार नहीं होंगे. आसनसोल मंडल इस ट्रेन के रैक को बदलकर मेमू रैक करने जा रहा है.
15 मई से नयी रैक की सवारी: आसनसोल मंडल ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के कोचों को 15 मई से बदलने का फैसला किया है. इस ट्रेन में मेमू रैक लगाई जाएगी. इससे ट्रेन की गति बढ़ जायेगी. अभी इस ट्रेन का नंबर 53521-53522 है, लेकिन 15 मई से अप में बरेली पैसेंजर का नंबर बदल कर 63553 कर दिया जाएगा. इसी तरह डाउन में 16 मई से वाराणसी से यह ट्रेन 63554 नंबर के साथ चलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel