धनबाद : पीएमसीएच में जान बचाने आने वाले मरीजों से कुछ कर्मचारी पैसे मांग रहे हैं. मजबूरन मरीजों को पैसे देने पड़ रहे हैं. इस संबंध में एक परिजन ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की है. बताया जाता है कि बेंगाबाद के दिघरिया गांव निवासी कुंदन कुमार मिश्रा (21) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया.
गंभीर स्थिति में परिजन उसे पीएमसीएच लेकर पहुंचे. शाम साढ़े तीन बजे इमरजेंसी में मरीज को ले जाया गया. वहीं उसके परिजनों से पैसे की मांग की गयी. परिजनों ने इससे असमर्थतता जतायी. इसके बाद दबाव में आकर कुछ पैसे देने पड़े. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.