धनबाद : काेयला मंत्री मनीष जायसवाल ने बुधवार को नयी दिल्ली में झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) का पावर प्रेजेटेंशन देखा और अब उसका स्टडी कर यह निर्णय लेंगे कि आग और भू-धंसान प्रभावित लोगों के लिए जी- थ्री भवन बनेगा या जी आठ. जेआरडीए के नये प्रस्ताव में 39 स्क्वॉयर फुट की जगह 50 स्क्वॉयर फुट के क्वार्टर बनाये जायेंगे. इसमें पहले दो कमरों का मकान मिलता था, लेकिन अब तीन कमरों का मकान मिलेगा.
इसकी मंजूरी मंत्री ने दे दी, लेकिन यह भी कहा कि इसका अंतिम निर्णय स्थानीय प्रशासन लेगा. मंत्री यह भी निर्णय लेंगे कि फेवरिक पीलर वाला क्वार्टर बनेगा या परंपरागत तरीके से. जी-आठ क्वार्टर में आने वाले अतिरिक्त खर्च के बारे में चर्चा हुई. इसमें जेनेरेटर और अन्य तरह के अतिरिक्त खर्च आयेगा. बैठक में धनबाद से डीसी सह जेआरडीए के प्रबंध निदेशक कृपानंद झा मौजूद थे. श्री झा ने बताया कि कोयला मंत्री ने पूरे प्रेजेटेंशन को गंभीरता से देखा और कहा कि इस पर स्टडी करके जल्द ही सूचना दी जायेगी.