दामकाड़ा बरवा में बेसिल की जमीन सील
बरवाअड्डा़ : गोविंदपुर के दामकाड़ा बरवा स्थित मौजा नंबर 94, खाता नंबर 56, प्लाट नंबर 2130 रकवा पांच कट्ठा जमीन गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में सील कर दी गयी. यह जमीन ननबैंकिंग कंपनी बेसिल के आनंद मिश्र की है. झारखंड सरकार के अपर सचिव योजना सह वित्त विभाग रांची के आदेशानुसार सीओ गोविंदपुर ने […]
बरवाअड्डा़ : गोविंदपुर के दामकाड़ा बरवा स्थित मौजा नंबर 94, खाता नंबर 56, प्लाट नंबर 2130 रकवा पांच कट्ठा जमीन गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में सील कर दी गयी. यह जमीन ननबैंकिंग कंपनी बेसिल के आनंद मिश्र की है. झारखंड सरकार के अपर सचिव योजना सह वित्त विभाग रांची के आदेशानुसार सीओ गोविंदपुर ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. मौके पर सीआइ दयानंद प्रसाद, कर्मचारी अरुण कुमार, सअनि योगेंद्र प्रसाद, वरूण नापित आदि मौजूद थ़े