खबर छपी तो हुई पीएमसीएच की डायलिसिस मशीनों की मरम्मत
धनबाद : प्रभात खबर में 13 मई को पेज सात पर प्रमुखता से प्रकाशित ‘डायलिसिस की दो मशीनें खराब, सांसत में जान’ शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद पीएमसीएच प्रबंधन हरकत में आया. अधीक्षक डॉ आरके पांडेय की कड़ाई पर आनन-फानन में संबंधित एजेंसी ने दोनों खराब मशीनों की मरम्मत कर दी है. शनिवार से […]
धनबाद : प्रभात खबर में 13 मई को पेज सात पर प्रमुखता से प्रकाशित ‘डायलिसिस की दो मशीनें खराब, सांसत में जान’ शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद पीएमसीएच प्रबंधन हरकत में आया. अधीक्षक डॉ आरके पांडेय की कड़ाई पर आनन-फानन में संबंधित एजेंसी ने दोनों खराब मशीनों की मरम्मत कर दी है. शनिवार से दोनों मशीनें चालू हो गयीं.
बता दें कि पीएमसीएच में तीन डायलिसिस मशीनें हैं. दो मशीनें खराब हो गयी थीं. इससे बाहरी मरीजों के डायलिसिस पर रोक लगा दी गयी थी. अधीक्षक ने बताया कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.