गोविंदपुर : कॉलोनी में लो-वोल्टेज से परेशानी
धनबाद : गोविंदपुर के मास्टर कॉलोनी में एक सप्ताह से वोल्टेज के अप-डाउन से कॉलोनीवासी परेशान हैं. ट्रांसफॉर्मर का एक तार टूट कर झूल रहा है, जिससे कभी वोल्टेज बढ़ जाता है तो कभी लो हो जाता है. मोटर पंप नहीं चलने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है. मोटर, पंखे, फ्रीज आदि […]
धनबाद : गोविंदपुर के मास्टर कॉलोनी में एक सप्ताह से वोल्टेज के अप-डाउन से कॉलोनीवासी परेशान हैं. ट्रांसफॉर्मर का एक तार टूट कर झूल रहा है, जिससे कभी वोल्टेज बढ़ जाता है तो कभी लो हो जाता है. मोटर पंप नहीं चलने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है. मोटर, पंखे, फ्रीज आदि उपकरणों के जलने का खतरा है. बिजली की गड़बड़ी से गरमी में लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं. विभाग को सूचित करने के बाद भी गड़बड़ी ठीक नहीं की जा रही है.