कूकर से झुलसीं दो एएनएम छात्राएं
धनबाद : सदर अस्पताल प्रांगण स्थिति एएनएम स्कूल की दो छात्राएं खाना बनाने में कूकर के भाप से झुलस गयीं. दोनों को स्कूल प्रबंधन ने पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज कराया. कुक कुछ दिन के लिए छुट्टी पर गया है. छात्राओं ने सुबह सात बजे कूकर में दाल बनायी थी, लेकिन कूकर की सीटी जाम हो […]
धनबाद : सदर अस्पताल प्रांगण स्थिति एएनएम स्कूल की दो छात्राएं खाना बनाने में कूकर के भाप से झुलस गयीं. दोनों को स्कूल प्रबंधन ने पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज कराया. कुक कुछ दिन के लिए छुट्टी पर गया है. छात्राओं ने सुबह सात बजे कूकर में दाल बनायी थी, लेकिन कूकर की सीटी जाम हो गयी थी. काफी कोशिश के बाद जब सीटी नहीं खुली, तो चार छात्राएं मिल कर एक छड़ी से उसे खोलने की कोशिश करने लगीं. सिटी खुलते ही गरम भाप तेजी से निकला
, जिससे जेसिका सेठ व एक अन्य छात्रा झुलस गयी. दोनों के हाथ, पैर व चेहरा जल गया. वहीं दो अन्य छात्राएं बाल-बाल बच गयीं. घटना की सूचना पर प्राचार्या उषा तिर्की ने दोनों छात्राओं का पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज कराया. इसके बाद में दोनों छात्राएं स्कूल पहुंचीं.