बीसीसीएल होल्डिंग मामले की सुनवाई 21 जून को
धनबाद : बीसीसीएल होल्डिंग मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी. हाइकोर्ट में सोमवार को डीएन पटेल की बेंच में 252 करोड़ होल्डिंग टैक्स मामले की सुनवाई थी. सोमवार को डीएन पटेल की बेंच नहीं बैठने के कारण अगली तिथि 21 जून को मुकर्रर की गयी है. मुख्य न्यायाधीश के समक्ष नगर निगम की […]
धनबाद : बीसीसीएल होल्डिंग मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी. हाइकोर्ट में सोमवार को डीएन पटेल की बेंच में 252 करोड़ होल्डिंग टैक्स मामले की सुनवाई थी. सोमवार को डीएन पटेल की बेंच नहीं बैठने के कारण अगली तिथि 21 जून को मुकर्रर की गयी है. मुख्य न्यायाधीश के समक्ष नगर निगम की ओर से सुनवाई की पहल की गयी. मुख्य न्यायाधीश ने डीएन पटेल बेंच में ही सुनवाई की बात कहते हुए अगली तिथि मुकर्रर की.