शादी रचा किया सरेंडर
बरवाअड्डा़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पिछरी गांव से पिछले माह भागे प्रेमी जोड़ा ने सोमवार को बरवाअड्डा थाना में सरेंडर कर दिया़ लड़की के पिता झमन दास ने पिछले माह थाना में गांव के तुलसी दास के पुत्र शंकर दास पर अपनी पुत्री सावित्री कुमारी के अपहरण का केस दर्ज कराया था़ पुलिस के […]
बरवाअड्डा़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पिछरी गांव से पिछले माह भागे प्रेमी जोड़ा ने सोमवार को बरवाअड्डा थाना में सरेंडर कर दिया़ लड़की के पिता झमन दास ने पिछले माह थाना में गांव के तुलसी दास के पुत्र शंकर दास पर अपनी पुत्री सावित्री कुमारी के अपहरण का केस दर्ज कराया था़ पुलिस के दबाव पर प्रेमी जोड़ा ने थाना में सरेंडर कर दिया़
शंकर एवं सावित्री ने बताया कि दो वर्षों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था़ दोनों बालिग हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम के एक मंदिर में शादी भी कर ली है. दोनों साथ रहना चाहते है़ं पुलिस ने मंगलवार को लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया़ जहां दोनों ने बालिग होने का सर्टिफिकेट पेश किया. कोर्ट के आदेश पर थाना में लड़का-लड़की से बांड भरवा कर छोड़ दिया गया़ लड़का के पिता तुलसी दास थाना से दोनों को साथ ले गये. लड़का एचपीसीएल कंपनी विशाखपत्तनम में कार्यरत है़
