सहजानंद नगर से बाइक चोरी
धनबाद.चीरागोरा के सहजानंद नगर से राजेश कुमार की बाइक (जेएच10एच-1008) गुरुवार की रात घर के बाहर से चोरी हो गयी. कांस्टेबल पिकेट भेजे गये धनबाद : एसओजी टीम के कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह व नरेश यादव को गुरुवार की शाम पोखरिया पिकेट भेजा गया है. अनुशासनिक कार्रवाई के तहत दोनों को पोखरिया भेजा गया है. […]
धनबाद.चीरागोरा के सहजानंद नगर से राजेश कुमार की बाइक (जेएच10एच-1008) गुरुवार की रात घर के बाहर से चोरी हो गयी.
कांस्टेबल पिकेट भेजे गये
धनबाद : एसओजी टीम के कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह व नरेश यादव को गुरुवार की शाम पोखरिया पिकेट भेजा गया है. अनुशासनिक कार्रवाई के तहत दोनों को पोखरिया भेजा गया है. आरोप है कि दोनों वरीय पुलिस अधिकारियों की संभावित कार्रवाई की सूचना लीक कर रह थे. दोनों पर अवैध कारोबार को संरक्षण देने व वसूली का भी आरोप है.