चंदनकियारी प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक संपन्न

चंदनकियारी : मंगलवार को चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति पहली बैठक समिति अध्यक्ष लोकेश्वर साहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने प्रखंड की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी की भागीदारी को जरूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 7:06 AM

चंदनकियारी : मंगलवार को चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति पहली बैठक समिति अध्यक्ष लोकेश्वर साहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने प्रखंड की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी की भागीदारी को जरूरी बताया. बीडीओ ने विकास में सहयोग के लिए सदस्यों से अपील की.

सदस्यों ने जनवितरण में गड़बड़ी की जांच की मांग की. सड़क निर्माण में अनियमतिता की जांच का प्रस्ताव लिया गया. प्रखंड के दर्जनों अधूरे पंचायत भवनों की जांच कर पुन: निर्माण कार्य शुरू करने का प्रस्ताव लिया गया. जल संरक्षण के लिए चलायी जा रही योजना डोभा निर्माण में सभी सदस्यों से बीडीओ ने सहयोग करने की अपील की. पहली बैठक में आधे से भी कम सदस्य उपस्थित थे. साथ ही विभागीय पदाधिकारियों की भी उपस्थिति कम रही. अध्यक्ष ने बीडीओ को 28 जून को होने वाली अगली बैठक में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा.

मौके पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सागर लाल माहथा, सांसद प्रतिनिधि निमाई लाल माहथा, बीस सूत्री सदस्य ओमप्रकाश पांडेय, ताजुद्दीन अंसारी, विनोद गोराई, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार जायसवाल, सागर माहथा, एमओ अरुण कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी केके चौधरी, बोसीओ अरविंद कुमार, सीआइ कृपा शंभु शरण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version