धनबाद : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को धनबाद में कहा कि स्थानीय नीति में कोई संशोधन नहीं होगा. सरकार की नीति व नियम ठीक है. यह जनता के हित में है. झारखंड में सबका साथ व सबका विकास वाली पार्टी की सरकार है. स्थानीय नीति लागू करने से पहले एक-एक बिंदु पर बारीकी से अध्ययन किया गया. 1985 को आधार मानते हुए स्थानीय नीति लागू किया गया. पहली बार रघुवर सरकार ने नीति बनाने में हिम्मत दिखायी
और स्थानीय नीति लागू की. कोई माने या न माने इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है, वह गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे. श्री सिंह ने कहा कि बाहरी-भीतरी की राजनीति भाजपा नहीं करती है. स्थानीय नीति पर कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी दुकानदारी चलाने के लिए बयान बाजी कर रही हैं. लेकिन कुछ होने वाला नहीं है. यहां भाजपा की सरकार बहुमत में है. हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो बेवजह गलत बयानबाजी कर रहे हैं.