आयकर चोरी के मामले में भोजपुरी गायक भरत शर्मा के खिलाफ वारंट
धनबाद : आयकर चोरी के सात मामले में फरार चल रहे भोजपुरी गायक भरत शर्मा के खिलाफ अवर न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने उनके बंधपत्र को रद्द कर गैरजमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. वह सभी मुकदमों के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय गये, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. दो बार उच्च न्यायालय ने […]
धनबाद : आयकर चोरी के सात मामले में फरार चल रहे भोजपुरी गायक भरत शर्मा के खिलाफ अवर न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने उनके बंधपत्र को रद्द कर गैरजमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. वह सभी मुकदमों के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय गये, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.
दो बार उच्च न्यायालय ने उनकी क्वासिंग डिसमिस की, तब निचली अदालत ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की. उनकी पत्नी बेबी देवी भी आयकर चोरी के दो मामलों में सजायाफ्ता है. एक केस में अदालत उन्हें दो साल और दूसरे केस में तीन साल की सजा सुना चुकी है. आज भी उनका अपील सेशन कोर्ट में लंबित है. विशेष लोक अभियोजक मो मुख्तार ने यह जानकारी दी.