माकपा के प्रादेशिक सांगठनिक प्लेनम में कई प्रस्ताव पारित
धनबाद . झारखंड में सीपीएम को एक प्रभावी राजनीतिक शक्ति बनाने के संकल्प के साथ पार्टी का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांगठनिक प्लेनम शुक्रवार को अग्रसेन भवन में समाप्त हो गया. इस दौरान पेश सांगठनिक मसौदा पर बहस के बाद राज्य के 23 जिलों से आये प्रतिनिधियों ने इसे पारित कर दिया. कार्यक्रम की समाप्ति […]
धनबाद . झारखंड में सीपीएम को एक प्रभावी राजनीतिक शक्ति बनाने के संकल्प के साथ पार्टी का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांगठनिक प्लेनम शुक्रवार को अग्रसेन भवन में समाप्त हो गया. इस दौरान पेश सांगठनिक मसौदा पर बहस के बाद राज्य के 23 जिलों से आये प्रतिनिधियों ने इसे पारित कर दिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. बताया कि राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये.
मोदी की आर्थिक नीतियों, सांप्रदायिक शक्तियों एवं तानाशाही के खिलाफ मुकाबला कैसे हो, इस पर विचार हुआ. पार्टी पिछड़ों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के बीच काम बढ़ायेगी. खाद्य सुरक्षा को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बंगाल एवं केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध दिवस मनाया जायेगा. नौ जून से 30 जून तक स्थानीय नीति का विरोध, सीएनटी एक्ट और एसपी एक्ट में बदलाव के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव जीके बक्शी, जिला सचिव सुरेश गुप्ता, एसके बक्शी, गणेश धर आदि मौजूद थे.