जेआरडीए में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुल नौ लोगों की बहाली होनी है. इसमें लेखा पाल के लिए नौ लोगों के आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जिनका इन्टरव्यू तीन जून को होगा. इसके अलावा अधीक्षण अभियंता एक, वरीय प्रबंधक भू-अर्जन एक, टाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:03 AM

धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुल नौ लोगों की बहाली होनी है. इसमें लेखा पाल के लिए नौ लोगों के आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जिनका इन्टरव्यू तीन जून को होगा. इसके अलावा अधीक्षण अभियंता एक, वरीय प्रबंधक भू-अर्जन एक, टाउन प्लानर एक, वित्त प्रबंधक एक, जन संपर्क पदाधिकारी एक,

लेखापाल एक, फील्ड ऑफिसर तीन लोगों की बहाली होगी. जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला ने बताया कि जैसे-जैसे इंटरव्यू होगा, उसके बारे में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जायेगी. इससे पूर्व उपायुक्त केएन झा के आवासीय कार्यालय में जेआरडीए पदाधिकारयों की पिछले दिन बैठक हुई, जिसमें चयन की प्रक्रिया के बारे में श्री झा ने आवश्यक निर्देश दिया.

धनबाद. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने डीसी से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. शनिवार को डिप्टी मेयर समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने डीसी से कहा कि उनकी जान को खतरा है. इसलिए प्रशासन जल्द से दो बॉडीगार्ड मुहैया कराये. डीसी ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version