हाउसफुल गयी समर स्पेशल ट्रेन
पहल. दिल्ली के लिए पहली बार चली सीधी ट्रेन धनबाद-आनंद विहार धनबाद के रेल यात्रियों के लिए ऐतिहासिक रहा शनिवार का दिन यात्रियों ने दिखायी स्पेशल ट्रेन को लेकर खूब रुचि धनबाद : धनबाद रेल यात्रियों के लिए शनिवार ऐतिहासिक दिन रहा. पहली बार आज धनबाद से नयी दिल्ली के लिए कोई ट्रेन चली. यात्रियों […]
पहल. दिल्ली के लिए पहली बार चली सीधी ट्रेन धनबाद-आनंद विहार
धनबाद के रेल यात्रियों के लिए ऐतिहासिक रहा शनिवार का दिन
यात्रियों ने दिखायी स्पेशल ट्रेन को लेकर खूब रुचि
धनबाद : धनबाद रेल यात्रियों के लिए शनिवार ऐतिहासिक दिन रहा. पहली बार आज धनबाद से नयी
दिल्ली के लिए कोई ट्रेन चली. यात्रियों ने भी धनबाद-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल
में खूब रुचि दिखायी. ट्रेन का एसी से ले कर स्लीपर कोच तक हाउसफुल रहा. धनबाद
के स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को विदा किया. ट्रेन को लेकर धनबाद चालक पीके मंडल, गार्ड पीके सिंह, सीआइटी कुबेर सिंह, टीटीआइ नितेश रंजन, एसके सिन्हा, नीरज कुमार सिंह धनबाद से रवाना हुए.
नियमित करने की मांग
स्टेशन पर बैंकमोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रेन के
चालक पीके मंडल को बुके दिया.
इस दौरान चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी सहित कई सदस्य मौजूद थे. चेंबर के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री से इस ट्रेन का परिचालन नियमित करने की मांग की है.