कोर्ट रोड में पुलिस के सामने भिड़ंत
धनबाद: कोर्ट रोड में बुधवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. देर तक हंगामा होता रहा. टाइगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुट भाग निकले. जानकारी के अनुसार टिकियापाड़ा के निसार गुट के राजीव कुमार (नया बाजार) के साथ तीन-चार दिन पहले मारपीट की गयी थी. मामले में उपेंद्र सिंह उसके भाई […]
धनबाद: कोर्ट रोड में बुधवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. देर तक हंगामा होता रहा. टाइगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुट भाग निकले. जानकारी के अनुसार टिकियापाड़ा के निसार गुट के राजीव कुमार (नया बाजार) के साथ तीन-चार दिन पहले मारपीट की गयी थी.
मामले में उपेंद्र सिंह उसके भाई प्रिंस व छोटे के खिलाफ मारपीट, छिनतई व रंगदारी की एफआइआर दर्ज की गयी थी. उपेंद्र आज कोर्ट पहुंचा था. निसार गुट के लोग आ धमके. गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. उपेंद्र जेल गेट की ओर भागने लगा.
मौके पर बैंक मोड़ पुलिस टीम व धनबाद थाना के टाइगर जवान पहुंचे. दोनों ओर से लात-घूंसे आदि चलते रहे. बैंक मोड़ पुलिस उपेंद्र को पकड़ना चाह रही थी. टाइगर जवान के बीच-बचाव के बाद उपेंद्र भाग निकला. उपेंद्र के साथ फिरोज उर्फ छोटू समेत अन्य थे. निसार, राजीव, राहुल समेत अन्य युवक दूसरे गुट में थे. उपेंद्र अपने लोगों के साथ कोर्ट में विरोधी पक्ष के खिलाफ सीपी करने आया था.