शहर में तरह-तरह की चर्चा
Advertisement
नवभारत निर्माण समिति पर निगम मेहरबान क्यों?
शहर में तरह-तरह की चर्चा धनबाद : नगर निगम में अजब-गजब खेल चल रहा है. किसी खास एनजीओ पर निगम मेहरबान है, इसको लेकर निगम में चर्चा आम है. जब से शहर की सफाई का जिम्मा एनजीओ को मिला, नवभारत निर्माण समिति पर निगम की ओर से विशेष ध्यान दिया जाता है. शहर के दस […]
धनबाद : नगर निगम में अजब-गजब खेल चल रहा है. किसी खास एनजीओ पर निगम मेहरबान है, इसको लेकर निगम में चर्चा आम है. जब से शहर की सफाई का जिम्मा एनजीओ को मिला, नवभारत निर्माण समिति पर निगम की ओर से विशेष ध्यान दिया जाता है. शहर के दस वार्ड की सफाई के साथ स्पेशल ड्राइव का काम भी नवभारत निर्माण समिति को ही सौंप दिया गया है. नाला सफाई के लिए भी नवभारत निर्माण समिति के नाम से लेटर जारी हुआ है.
हालांकि कुछ एनजीओ के विरोध करने पर नवभारत निर्माण समिति का काम चार-पांच एनजीओ में बांटा गया. नवभारत निर्माण समिति की तूती बोलती है. पेमेंट की फाइल की गति इतनी तेज होती है कि सीधे अधिकारी तक पहुंच जाती है. जबकि अन्य एनजीओ की फाइल में कई तरह के प्रश्न चिह्न लगाये जाते हैं.
काम में बाधा पर शो कॉज, कार्रवाई नहीं : नवभारत निर्माण समिति के मजदूरों ने पिछले दिनों नगर निगम में जोरदार प्रदर्शन किया. काम में बाधा डालने के आरोप में शो कॉज किया गया. पूछा गया कि क्यों न आप पर एफआइआर की जाये. नोटिस दिये 15 दिन बीत गये लेकिन समिति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर भी निगम में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
एनजीओ लोक चेतना पर गिरी गाज, टर्मिनेट : एनजीओ लोक चेतना संघ को टर्मिनेट कर दिया गया. मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया. लोक चेतना संघ पर मजदूरों की संख्या कम रखने, मजदूरों को नकद भुगतान करने व मजदूरों को निर्धारित राशि से कम पेमेंट करने का आरोप था. पिछले दिनों लोक चेतना संघ से शो कॉज पूछा गया था. शो कॉज के बाद मंगलवार को टर्मिनेट कर दिया गया.
कौन-कौन एनजीओ कर रहा काम : आशा, सद्भाव, केके इंटरप्राइजेज, झारखंड प्रहरी, शिवेंद्र कंस्ट्रक्शन, सेवालय, जीडी तिवारी, आदित्या, नवभारत निर्माण समिति, इनसर्च, लोक चेतना संघ, शिवम, बीके ब्रदर्स, भारतीय कला संस्कृति व नीरज सिंह.
एनजीओ के कागजात की जांच होगी
एनजीओ के रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. क्षेत्र में लगातार की जा रही जांच में आधा से कम मजदूर पाये जा रहे हैं. जितना खर्च किया जा रहा है उसका रिजल्ट निगम को नहीं मिल रहा है. इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.
छवि रंजन, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement