profilePicture

गोल्फ ग्राउंड आश्रयगृह का होगा पूर्णोद्धार

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड स्थित आश्रयगृह का पूर्णोद्धार होगा. रिक्शा चालक, मजदूर, फुटपाथ विक्रेता व बाहर से आये गरीबों को यहां आश्रय प्रदान किया जायेगा. बुधवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की हुई समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए रणनीति तैयार की गयी. नगर आयुक्त छवि रंजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:57 AM

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड स्थित आश्रयगृह का पूर्णोद्धार होगा. रिक्शा चालक, मजदूर, फुटपाथ विक्रेता व बाहर से आये गरीबों को यहां आश्रय प्रदान किया जायेगा. बुधवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की हुई समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए रणनीति तैयार की गयी. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि गरीब परिवारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत लाभुकों को बैंकों से ऋण प्रणाली सुलभ एवं सरल बनाने को कहा गया है. शहरी फेरीवालों के लिए सहायता घटक अंतर्गत टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है. जल्द बैठक कर फुटपाथ विक्रेताओं के लिए स्थायी स्थल चिह्नित किया जायेगा.

फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक से जोड़ने के लिए जगह-जगह कैंप लगाया जायेगा. काम में लापरवाही बरतनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर नगर आयुक्त विजय कुमार गुप्ता, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मिशन प्रबंधक विशाल सिंह, नगर मिशन प्रबंधक पंकज रूज, महाप्रबंधक, श्रम अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version