दिनदहाड़े. लुबी सर्कुलर रोड पर वारदात, बच्ची के नामांकन के लिए बैंक से निकाले थे पैसे
बाइकर्स ने एलसी रोड में गुरुवार की दोपहर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव प्रदीप चक्रवर्ती से 50 हजार रुपये झपट लिये. घटना के बाद शहर में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया.
धनबाद : दीप इलाहाबाद बैंक हीरापुर शाखा से रकम निकाल कर साइड बैग में रख रोड पार हो रहे थे. महिला कॉलेज की ओर से बाइकर्स आया अौर प्रदीप के हाथ से बैग झपट कर रणधीर वर्मा चौक की ओर भाग निकला. बैग में एटीएम, पासबुक, पहचान पत्र समेत अन्य कागजात भी थे. घटना के संबंध में प्रदीप ने धनबाद थाना में शिकायत की है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका व धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. शहर में बाइक चेकिंग की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. प्रदीप के भाई पीएमसीएच में स्टाफ है.
भतीजी अनन्या का गुरुवार को डीपीएस में 11 वीं कक्षा में नामांकन कराना था. भाई के कहने पर हीरापुर हटिया निवासी प्रदीप अपनी भतीजी अनन्या को लेकर बैंक गये. भाई के खाता से 50 हजार रुपये की निकासी की और बैग में रख लिये. बैंक से निकल वह रोड के दूसरे किनारे जा रहे थे ताकि ऑटो पकड़ डीपीएस जा सकें. इसी बीच सामने से आ रहा बाइकर्स बैग झपट भाग निकला. प्रदीप शोर मचाते रहे. रणधीर वर्मा चौक की ओर जाकर बाइकर्स ओझल हो गया. रणधीर वर्मा चौक पर तैनात थाना व ट्रैफिक पुलिस को बाइकर्स का पता भी नहीं चला.
सीसीटीवी फुटेज में छानबीन : डीएसपी ने इलाहाबाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. प्रदीप व उनकी भतीजी अनन्या कैस काउंटर से पैसा लेकर निकलते दिखे. निकट ही एक मॉल के बाहर लगे कैमरे की जांच में भी कोई सुराग नहीं मिला. बैंक परिसर के कैमरे में डीएसपी ने देखा कि कोई मोबाइल से बात कर रहा है.
इस पर डीएसपी ने बैंक मैनेजर से पूछा कि बैंक परिसर में मोबाइल से कैसे बात करने देते हैं आप लोग किसी को. जहां उक्त युवक बात कर रहा था वहां टाइगर के जवान भी बैठे हुए थे. खबर पाकर पहुंची अनन्या की मां कह रही थी कि पुलिस से कोई उम्मीद करना बेकार है. पुलिसवाले दिन भर घूमते रहते हैं और लूट हो जाती है. प्रशासन को अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है.
