चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ विपिन मुखर्जी उर्फ रूपम (चंदनकियारी) को शुक्रवाार को पूजा टॉकिज मोड़ से पकड़ा है. आठ अप्रैल को बाइक आइएसएम से चोरी गयी थी. विपिन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को विपिन के साथ बाइक चोरी करने वाले स्थानीय गैंग की भी […]
धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ विपिन मुखर्जी उर्फ रूपम (चंदनकियारी) को शुक्रवाार को पूजा टॉकिज मोड़ से पकड़ा है. आठ अप्रैल को बाइक आइएसएम से चोरी गयी थी. विपिन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को विपिन के साथ बाइक चोरी करने वाले स्थानीय गैंग की भी संलिप्तता का शक है. युवक को जेल भी भेज दिया गया है.