40 पुड़िया हेरोइन के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार
धनबाद : एसओजी टीम ने गुरुवार की रात छाईगद्दा में छापामारी कर दो महिला समेत एक युवक को पकड़ा है. वहां से 40 पुड़िया हेरोइन भी बरामद की गयी है. पकड़ा युवक ग्राहक है. गिरफ्तार सुनीता व सुमिता हेरोइन बेचती है. दोनों को महिला थाना में रखा गया है. ग्राहक की निशानदेही पर टीम कई […]
धनबाद : एसओजी टीम ने गुरुवार की रात छाईगद्दा में छापामारी कर दो महिला समेत एक युवक को पकड़ा है. वहां से 40 पुड़िया हेरोइन भी बरामद की गयी है. पकड़ा युवक ग्राहक है. गिरफ्तार सुनीता व सुमिता हेरोइन बेचती है. दोनों को महिला थाना में रखा गया है. ग्राहक की निशानदेही पर टीम कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. छाईगद्दा बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में पड़ता है लेकिन स्थानीय पुलिस को छापेमारी से अलग रखा गया है.