तनातनी कायम, रोबिन के पक्ष में कई संगठन

पीएमसीएच प्रकरण. नहीं सुलझा जिप अध्यक्ष व चिकित्सकों का विवाद, चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग की जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं व पीएमसीएच के चिकित्सकों का विवाद गुरुवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पहल पर लग रहा था कि सुलझ जायेगा, लेकिन शुक्रवार को दोनों ओर से तनातनी कायम रही. आइएमए ने जहां खुल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:30 AM

पीएमसीएच प्रकरण. नहीं सुलझा जिप अध्यक्ष व चिकित्सकों का विवाद, चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग की

जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं व पीएमसीएच के चिकित्सकों का विवाद गुरुवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पहल पर लग रहा था कि सुलझ जायेगा, लेकिन शुक्रवार को दोनों ओर से तनातनी कायम रही. आइएमए ने जहां खुल कर कहा कि वे समझौता नहीं, जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं, वहीं जिप अध्यक्ष के पक्ष में भी पंचायत प्रतिनिधि व कई सामाजिक संगठन आ गये हैं.
धनबाद : जिलवा परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने कहा कि चिकित्सक अपना काम करें, नेतागिरी करनी है तो पद छोड़ें. उन्होंने कहा कि वह भी अपने कहे पर अडिग हैं और गरीबों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. श्री गोराईं ने कहा कि गुरुवार को आइएमए के एक सदस्य द्वारा समझौता की पहल की गयी थी,
तो मैंने भी मान लिया. वह भी गरीबों को उचित इलाज हो, यही चाहते हैं लेकिन कुुछ चिकित्सक ऐसा नहीं चाहते तो उन्हें भी कोई गरज नहीं है. गरीबों के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें कोई मलाल नहीं होगा. चिकित्सक यहां कम समय देते हैं और प्राइवेट प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वह डरने वाले नहीं हैं. 15 दिनों बाद वहां फिर जायेंगे.
उपाध्यक्ष भी पक्ष में उतरी : घटना की जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून ने निंदा की है. कहा कि जन प्रतिनिधयों के अधिकार पर सीधा-सीधी यह रोक है. हम पूरी तरह अध्यक्ष के साथ हैं. इधर, तोपचांची की जिप सदस्य सीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिकित्सकों की आलोचना की गयी.
इस बीच झामुमो नेता मन्नु आलम ने भी जिप अध्यक्ष पर लगाये आरोपों की निंदा की है. अखिल भारतीय तेली साहू महासभा के संरक्षक जगत महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने रोबिन के समर्थन में आंदोलन करने की बात कही. अध्यक्ष बलदेव महतो ने कहा कि अस्पताल के लिए लाखों- करोड़ों रुपये फंड आता है लेकिन ना तो यहां बेड पर चादर रहता है और ना ही शौचालय साफ रहता है. इसकी जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version