अभिषेक कश्यप के पहले उपन्यास की प्री-बुकिंग शुरू
धनबाद. कॅरियर और आजादी की तलाश में अलग-अलग शहरों से आकर महानगर में भटक रहे युवाओं को जब एक साथ रहने का मौका मिलता है तो उनके बीच दोस्ती और प्रेम के बहुस्तरीय रंग देखने को मिलते हैं. महानगर में कॅरियर और रोजी-रोटी की तमाम परेशानियों के बीच यहां प्यार का रंग और नशा और […]
धनबाद. कॅरियर और आजादी की तलाश में अलग-अलग शहरों से आकर महानगर में भटक रहे युवाओं को जब एक साथ रहने का मौका मिलता है तो उनके बीच दोस्ती और प्रेम के बहुस्तरीय रंग देखने को मिलते हैं. महानगर में कॅरियर और रोजी-रोटी की तमाम परेशानियों के बीच यहां प्यार का रंग और नशा और सघन, और तीव्र हो जाता है.
यही थीम है हिंदी के प्रसिद्ध युवा कथाकार अभिषेक कश्यप के पहले उपन्यास ‘हम सब माही’ की. अनुमानत: 15 जुलाई को हिंदी युग्म से प्रकाशित हो रहे इस उपन्यास की ऑन-लाइन प्री बुकिंग शुरू है. बिक्री के लिए यह उपन्यास अमेजन डॉट कॉम पर उपलब्ध है. प्री-बुकिंग में 16 प्रतिशत छूट पर मात्र 97 रु में यह उपन्यास उपलब्ध है.
अमेजन से विशेष करार : हिंदी की बेस्टसेलर किताबों के प्रकाशन के लिए जाने जानेवाले हिंदीयुग्म के साथ अमेजन ने इस उपन्यास के लिए विशेष करार किया है. इस करार के तहत लांचिंग के एक माह तक उपन्यास की बुकिंग सिर्फ अमेजन पर ही होगी.
लेखक के बारे में : पढ़ाकू और घुमक्कड़ प्रकृति के अभिषेक ने पत्रकार के रूप में फ्रीलांसिंग और कई अखबारों-पत्रिकाओं में नौकरियां करते हुए धनबाद, दिल्ली, लखनऊ में लंबा वक्त गुजारा. इन दिनों त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका ‘हमारा भारत संचयन’ का संपादन कर रहे हैं. साल 2000 में साहित्यिक पत्रिका ‘हंस’ में प्रकाशित लंबी कहानी ‘खेल’ से चर्चा में आये. ‘खेल’, ‘सबसे अच्छी लड़की’ शीर्षक से दो कहानी संग्रह प्रकाशित हैं. साल 2006 में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अभिषेक को देश के 13 ‘ऑलमोस्ट फेमस’ युवा लेखकों में चुना.