रोबिन के पक्ष में जिप सदस्य मिलेंगे सीएम से

धनबाद: जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई एवं पीएमसीएच प्रकरण में जिप सदस्यों ने रविवार को निरीक्षण भवन में बैठक की. रोबिन पर से मुकदमा उठाने और पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून ने की. यह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:31 AM
धनबाद: जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई एवं पीएमसीएच प्रकरण में जिप सदस्यों ने रविवार को निरीक्षण भवन में बैठक की. रोबिन पर से मुकदमा उठाने और पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून ने की.
यह भी निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पर से बिना शर्त मुकदमा नहीं उठाया गया और अस्पताल में सुधार नहीं हुआ तो पूरे क्षेत्र की जनता के साथ पीएमसीएच में आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून के अलावा चंचला देवी, प्रियंका पाल, सीमा बाउरी, रेणुका मोदी, कमली देवी, हीरामन नायक, घनश्याम ग्रोवर, रेखा देवी, अंजना देवी,मुरारी मोहन सिंह एवं दुर्गा दास के प्रतिनिधि के रुप में नवीन कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version