10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन पलटा, पांच घायल

हादसा. भुईंफोड़ से जामताड़ा लौट रहे थे जवान जामताड़ा स्थित आइआरबी वन के करीब 130 जवान सोमवार को शूटिंग के लिए भुईंफोड़ पहुंचे थे. यहां शूटिंग खत्म कर सभी अपने-अपने वाहनों से जामताड़ा लौट रहे थे. नारायणपुर के पास एक वाहन ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गया. इस वाहन में तिरपाल समेत अन्य […]

हादसा. भुईंफोड़ से जामताड़ा लौट रहे थे जवान

जामताड़ा स्थित आइआरबी वन के करीब 130 जवान सोमवार को शूटिंग के लिए भुईंफोड़ पहुंचे थे. यहां शूटिंग खत्म कर सभी अपने-अपने वाहनों से जामताड़ा लौट रहे थे. नारायणपुर के पास एक वाहन ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गया. इस वाहन में तिरपाल समेत अन्य सामग्री रखी थी.
धनबाद : भूईंफोड़ स्थित फायरिंग रेंज से जामताड़ा लौट रहे आइआरबी वन के चालक व कूक समेत कुल पांच जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इसके बाद जवानों को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. घायल जवानों में चालक मो अफजल को सिर में चोट लगी है. इसके आलवा कमलेश मंडल को भी अधिक चोट आयी है. इन दोनों का सिटी स्कैन कराया गया. वहीं अन्य जवानों में राजकुमार सिंह, मधु सिंह, समरेश कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें