पांच घंटे तक रेंगते रहे शहरवासी

धनबाद : पानी के लिए लंबे समय से संघर्षरत वासेपुर वासियों के लिए पाइप लाइन बिछने लगी है. सोमवार को गया पुल के पास पाइप से कनेक्शन के लिए गड्ढा खोदा गया. इधर, गया पुल के पास काम होने से सुबह नौ बजे से जबरदस्त जाम रहा. नौ से दो बजे दोपहर तक वाहन रेंगते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:49 AM

धनबाद : पानी के लिए लंबे समय से संघर्षरत वासेपुर वासियों के लिए पाइप लाइन बिछने लगी है. सोमवार को गया पुल के पास पाइप से कनेक्शन के लिए गड्ढा खोदा गया. इधर, गया पुल के पास काम होने से सुबह नौ बजे से जबरदस्त जाम रहा. नौ से दो बजे दोपहर तक वाहन रेंगते रहे. कामकाजी लोगों से लेकर स्कूली बच्चों व एंबुलेंस को भी परेशानी उठानी पड़ी. भारी गरमी के कारण ट्रैफिक के जवान भी हांफते रहे. गया पुल के पास काम चालू रहने के कारण डीआरएम चौक से होते हुए स्टेशन रोड, रांगाटांड़, ओवरब्रिज व बैंक मोड़ तक जाम रहा.

वासेपुर वासियों को रमजान में मिलेगा तोहफा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार वासेपुरवासियों को रमजान में ही पानी मिलने लगेगा. अधिक से अधिक दस दिनों में गया पुल स्थित जलापूर्ति पाइप को वासेपुर (नूरी मसजिद के पास बने जलमीनार) से जोड़ दिया जायेगा. यहां अब तक जलापूर्ति की पाइप नहीं बिछी थी. लोग चापाकल व कुओं के सहारे ही रहते हैं. गरमी में यह भी सूख गया है. रात-रात भर लोग लाइन लगकर चापाकल से पानी भरते हैं.

Next Article

Exit mobile version