भूली बस्ती में छापेमारी अवैध महुआ शराब नष्ट

भूली : अाबकारी विभाग तथा भूली पुलिस ने सोमवार को भूली बस्ती मे छापेमारी कर जावा महुआ और तैयार शराब से भरे दर्जनों घड़ों को नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी की सूचना मिलते ही बस्ती में अफरातफरी मच गयी थी. यहां अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:49 AM

भूली : अाबकारी विभाग तथा भूली पुलिस ने सोमवार को भूली बस्ती मे छापेमारी कर जावा महुआ और तैयार शराब से भरे दर्जनों घड़ों को नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी की सूचना मिलते ही बस्ती में अफरातफरी मच गयी थी. यहां अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम और पुलिस भूली बस्ती पहुंची. छानबीन के क्रम में कई जगहों पर दर्जनों घड़ों में महुआ एवं इससे तैयार शराब मिली.

कई जगहों जमीन के भीतर दबाकर रखे महुआ शराब के घड़े मिले जिसे टीम ने नष्ट कर दिया. इस दौरान शराब चुलाई की जा रही जगहों को भी नष्ट कर दिया गया. छापेमारी में दंडाधिकारी कौशल किशोर प्रसाद, एक्साइज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिन्हा, भूली ओपी के सअनि डी राय आदि शामिल थे.

पानी के भीतर छुपा कर रखी गयी थी शराब : छापेमारी के दौरान अाबकारी विभाग की टीम को एक गड्ढे में जमा पानी के अंदर कई गैलन और घड़े मिले. इनमें शराब भरी थी. गहरायी अधिक होने के कारण पूरे गड्ढे की छानबीन नहीं की जा सकी.

Next Article

Exit mobile version