गिरोह के आठ क्रिमिनल गिरफ्तार
सफलता. धनबाद, गोविंदपुर व बरवाअड्डा डकैती कांड का हुआ खुलासा गिरफ्तार अपराधियों में मोना के अलावा कासीम अंसारी, फिरोज अंसारी उर्फ सूरज अंसारी, नौशाद अंसारी उर्फ टुन्नू अंसारी, इमरोज अंसारी उर्फ काड़ा, हासीर खान व शमशाद अंसारी उर्फ छोटू (सिजुअा श्याम बाजार जोगी पट्टी जोगता) व राजू खान उर्फ इसमाइल शामिल है. धनबाद : धनबाद […]
सफलता. धनबाद, गोविंदपुर व बरवाअड्डा डकैती कांड का हुआ खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों में मोना के अलावा कासीम अंसारी, फिरोज अंसारी उर्फ सूरज अंसारी, नौशाद अंसारी उर्फ टुन्नू अंसारी, इमरोज अंसारी उर्फ काड़ा, हासीर खान व शमशाद अंसारी उर्फ छोटू (सिजुअा श्याम बाजार जोगी पट्टी जोगता) व राजू खान उर्फ इसमाइल शामिल है.
धनबाद : धनबाद पुलिस ने डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले इंटरस्टेट गैंग के आठ क्रिमिनल को सोमवार को गिरफ्तार किया. गैंग का सरगना शौकत खान उर्फ मोना (सिजुअा, श्याम बाजार जोगी पट्टी) का है. सभी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है. इसमाइल उर्फ राजू खान (इंगलिश, थाना कलियाचक, मालदा, बंगाल) को बोकारो के चंद्रपुरा थाना की पुलिस ने पकड़ा है.
बरवाअड्डा पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. सभी धनबाद, बोकारो व आसनसोल समेत अन्य इलाकों में लूट व डकैती में शामिल हैं. गैंग से जुड़ा खोखन माल उर्फ खोखा उर्फ कोचा (मनसा तालाब, बर्जापुकुर पार्क, थाना आउसग्राम, जिला वर्दमान, बंगाल) फरार है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, डीएन बंका आदि मौजूद थे.