11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासेपुर: गैंगस्टर फहीम का भांजा बंटी समेत दो का सरेंडर

रगंदारी व फायरिंग मामले में दोनों गये जेल धनबाद : रंगदारी, मारपीट और फायरिंग मामले में वांछित बंटी खान (गैंगस्टर फहीम खान का भांजा) और उसके सहयोगी ऋृतिक ने पुलिस दबिश के कारण बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. बंटी का भाई प्रिंस व […]

रगंदारी व फायरिंग मामले में दोनों गये जेल

धनबाद : रंगदारी, मारपीट और फायरिंग मामले में वांछित बंटी खान (गैंगस्टर फहीम खान का भांजा) और उसके सहयोगी ऋृतिक ने पुलिस दबिश के कारण बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. बंटी का भाई प्रिंस व उसका दोस्त औरंगजेब पिछले माह से ही जेल में है. प्रिंस के खिलाफ सीसीए भी लग चुका है.

रहमतगंज निवासी जमीन कारोबारी राजू उर्फ रियाज ने फहीम के भांजों बंटी खान, गोपी खान, उसके करीबी ऋृतिक रिजू, बाबू, दानिश, इरफान व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने, फायरिंग करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए भूली अोपी में गत 30 मई को केस दर्ज कराया था. आरोप है कि आजाद नगर अमन सोसाइटी गेट नंबर तीन में जमीन की चहारदीवारी कराने से इन लोगों ने रोका और बगैर रंगदारी दिए काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए मारपीट और फायरिंग की. बंटी व ऋतिक ने मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है.

चिकू के साथ मारपीट व रंगदारी मामले में भी बंटी वांछित है. चिकू ने 21 अप्रैल को बैंक मोड़ थाना में अपने फुफेरे भाई प्रिंस, गॉडवीन, बंटी के अलावा उसके सहयोगी औरंगजेब व डिक्की के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. आरोप है कि शाम को वह अपने ऑफिस में बैठा था तो प्रिंस, गॉडवीन, बंटी, औरंगजेब व डिक्की गाली गलौज करते हुए आ धमके. पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी दी. जमीन खरीद-बिक्री में होने वाली कमाई से आधी रकम रंगदारी मांगी. गले में गमछा बांधकर दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गया. मरा समझ छोड़कर सभी भाग निकले.

जेब से 35 हजार व मोबाइल निकाल ले गये. फहीम की बहन नसरीन खातून ने भतीजे चिकू खान समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा कमर मकदुमी रोड स्थित घर में घुसकर मारपीट करने एक लाख ले लेने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस चिकू को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी अभी वह जमानत पर है.

गोपी व इकबाल भूमिगत
फहीम के बड़े भांजे गोपी खान पर भी सीसीए लगाया गया है. बेटे इकबाल खान पर भी सीसीए का शिकंजा कसा है. दोनों के खिलाफ जारी नोटिस लेकर पुलिस घूम रही है. दोनों भूमिगत है. दोनों पिछले माह ही जमानत पर बाहर आये हैं. फहीम का एक भाई शेर खान अभी धनबाद जेल में बंद है. जेल में दो भांजे व उसके दो सहयगियों के पहुंचने से शेर खान को भी परेशानी हो सकती है. फहीम खुद घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें