अार्थिक नाकेबंदी को लेकर रेल पुलिस भी सतर्क

धनबाद : रेल पुलिस की क्राइम मीटिंग बुधवार को एसआरपी कार्यालय में हुई. एसआरपी एवी मिंज ने मुख्य तौर से 11-12 को जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी को बेअसर करने और बंदी करने वालों को रोकने का विशेष आदेश दिया. इसके साथ ही देवघर के श्रावणी मेला को लेकर भी रणनीति बनायी गयी. कुछ थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:16 AM

धनबाद : रेल पुलिस की क्राइम मीटिंग बुधवार को एसआरपी कार्यालय में हुई. एसआरपी एवी मिंज ने मुख्य तौर से 11-12 को जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी को बेअसर करने और बंदी करने वालों को रोकने का विशेष आदेश दिया. इसके साथ ही देवघर के श्रावणी मेला को लेकर भी रणनीति बनायी गयी. कुछ थाना प्रभारी को केस डिस्पोजल में लेट होने के कारण फटकार लगायी गयी. बैठक में डीएसपी विनोद कुमार महतो, डीएसपी सरोजा नंद झा, इंस्पेक्टर पीएन तिवारी, थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे.

लोकल पुलिस का लें सहयोग : एसआरपी ने अार्थिक नाकेबंदी के दौरान लोडिंग क्षेत्र में पड़ने वाले थाना प्रभारी को वहां की लोकल पुलिस से सहयोग लेने, ट्रेन रोकने वालों को खदेड़ने व वीडियोग्राफी की पूरी व्यवस्था करने का आदेश दिया.
श्रावणी मेला की तैयारी : एसआरपी ने बैठक में बताया कि इस माह 22 जून से ही सभी बल की प्रतिनियुक्ति मेला के लिए कर दी जायेगी. इस दौरान मेला क्षेत्र में पड़ने वाले थाना प्रभारी खास कर जसीडीह,
बैद्यनाथ धाम, साहेबगंज, मधुपुर व धनबाद थाना प्रभारी को विशेष सतर्क रहने का आदेश दिया. मेला के दौरान ट्रेनों में गश्ती करने व अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें पकड़ने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version