कार ने आइएसएम का गेट तोड़ा, गार्ड जख्मी
धनबाद : आइएसएम के अंबर हॉस्टल के गेट को गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया. इससे गेट टूट गया. बगल में खड़ा गार्ड द्वारिका यादव गंभीर घायल हो गये. कार हॉस्टल के ही एक छात्र का दोस्त चला रहा था. इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कार […]
धनबाद : आइएसएम के अंबर हॉस्टल के गेट को गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया. इससे गेट टूट गया. बगल में खड़ा गार्ड द्वारिका यादव गंभीर घायल हो गये. कार हॉस्टल के ही एक छात्र का दोस्त चला रहा था. इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. चालक को हिरासत में लिया है. घायल गार्ड का इलाज जिम्स अस्पताल में चल रहा है.